रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विजयदशमी के पावन अवसर पर रामगढ़ छावनी परिषद के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में वीर जवानों के साथ शस्त्र पूजा की और मिठाई खिलाकर त्योहार का जश्न मनाया. उन्होंने कहा, पूरे भारतवर्ष को अपने सैनिकों पर गर्व है. हमारी सेना ने हर परिस्थिति में शांति स्थापित करने में जो समर्पण दिखाया है, वह अद्भुत है. आज मुझे वीर सैनिकों के साथ विजयदशमी मनाने का सौभाग्य मिला है. संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की रक्षा क्षेत्र में हुई प्रगति की सराहना की और कहा कि आज भारत की सेना पहले से अधिक मजबूत और आत्मनिर्भर हो गई है. उन्होंने उल्लेख किया कि भारत रक्षा उत्पादन में काफी आगे बढ़ चुका है और कई देशों को अपने निर्मित हथियारों का निर्यात कर रहा है. रक्षा राज्य मंत्री ने छावनी परिषद में स्थित गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका और सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी.