रांची। सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च गुरूवार को झारखंड आयेंगे। केंद्रीय मंत्री रांची-जमशेदपुर की 4468 करोड़ की लागत से कई महत्वपूर्ण सड़कों की सौगात भी देंगे। इसके अलावा सड़कों का उद्घाटन भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री के दौरे की जानकारी झारखंड सरकार को भी दी गयी है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की झारखंड कार्यालय की ओर से एनएचएआई के परियोजनाओं के उद्घाटन- शिलान्यास के लिए सूची भी तैयार की गयी है। इसके अलावा एनएच विंग झारखंड भी अलग से रोड की सूची फाइनल कर रहा है जिसका उद्घाटन-शिलान्यास किया जाना है।
केंद्रीय मंत्री रांची – बोकारो से जुड़ी 60 किमी एक्सप्रेस-वे निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे। जिसमें करीब 2222 करोड़ की लागत आयेगी. वहीं, लाइफलाइन मानी जानी वाली एनएच 33 के जमशेदपुर-महुलिया सेक्शन का उद्घाटन भी करेंगे. केंद्रीय मंत्री के झरखंड दौरे को देखते हुए मंत्रालय की ओर से तैयारी करने का निर्देश दिया गया। उद्घाटन-शिलान्यास समारोह में सांसदों- विधायकों को भी आमंत्रित किया जायेगा.
जमशेदपुर की इस कॉरिडोर की रखेंगे नींव
एलिवेटेड कॉरिडोर- कालीमंदिर चौक- बालगुमा जमशेदपुर सेक्शन एनएच 33, किमी, 10.04 किमी. 1876 करोड़.
इस योजना का करेंगे उद्घाटन: चार-छह लेन रोड जमशेदपुर-महुलिया सेक्शन एनएव 33 में 44.219 किमी, लागत 465.23 करोड़.
कुल: 2241 करोड़, 54 किमी रोड.
रांची की इन सड़कों की नींव रखेंगे
परियोजना का नाम: बोकारो ,जैनामोड़- गोला एक्सप्रेस-वे: 1008 करोड़ रुपये की लागत, कुल लंबाई – 32.49 किमी.
गोला-ओरमांझी रोड- 1214 करोड़, 27.846 किमी रोड.
कुल: 2222 करोड़, लागत- 60 किमी रोड.
उद्घाटन करेंगे. रामगढ़ के पटेल चौक में वीयूपी एनएच 31: 24.09 करोड़, एक किमी रोड.
कुल: 2246 करोड़, 61 किमी.