पुसाद: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को महाराष्ट्र के पुसाद में एक चुनाव प्रचार के दौरान बोलते समय मंच पर बेहोश हो गए. सौभाग्य से, बाद में उन्हें अच्छा महसूस हुआ और उन्होंने अपना चुनाव अभियान फिर से शुरू कर दिया. एक्स पर एक पोस्ट में खुद गडकरी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पुसाद में रैली के दौरान गर्मी के कारण मुझे असहजता महसूस हुई. लेकिन अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली बैठक में शामिल होने के लिए वरुड जा रहा हूं. आपके प्यार के लिए धन्यवाद.
पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 24, 2024
बता दें कि नितिन गडकरी लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा के स्टार प्रचारकों में से हैं और देश भर में कई रैलियां करने में व्यस्त हैं. गडकरी नागपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. नागपुर लोकसभा में नितिन गडकरी और कांग्रेस के विकास ठाकरे, जो वर्तमान में नागपुर पश्चिम से विधायक हैं, के बीच मुकाबला है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने की बैठक, चुनाव को लेकर बनाई रणनीति