गिरिडीह : मंगलवार का दिन गिरिडीह के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां न्यू गिरिडीह स्टेशन पर केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रांची के लिए चलने वाली ट्रेन 03309 राची इंटरसिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हरी झंडी दिखाते ही ट्रेन ने अपनी रफ्तार पकड़ ली. वहीं, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी विस्टाडोम कोच में बैठे. मौके पर मुख्य रूप से जमुआ विधायक केदार हाजरा, सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी भी मौजूद थे. वहीं, इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी थी.

यात्री सुविधाओं में हुआ इजाफा, पीएम मोदी व रेल मंत्री का आभार : अन्नपूर्णा देवी

ट्रेन को रवाना करने से पूर्व कार्यक्रम हुआ, जिसे संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 153 साल बाद गिरिडीह की यात्री सुविधाओं में इजाफा हुआ है. और जो भी बदलाव दिख रहा है वो सिर्फ पीएम मोदी और रेल मंत्री के प्रयास से है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव की मांग है, तो इसे लेकर जल्द पहल की जाएगी. जबकि रांची से गिरिडीह के बीच कई स्टेशनों पर स्टॉपेज की भी मांग है. इस पर भी विचार किया जाएगा. उद्घाटन समारोह को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सदर विधायक सोनू, सदर विधायक सरफराज अहमद, जमुआ विधायक केदार हाजरा और डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने भी संबोधित किया.

Share.
Exit mobile version