नई दिल्ली: चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, जिसमें कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में शामिल अन्य तत्वों में 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 आर्म्ड स्कॉर्ट कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 प्रशिक्षित ड्राइवर शामिल हैं, जो लगातार तैनात रहेंगे.
भारत सरकार अपने वीवीआईपी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करती है, जिसे पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया है: X, Y, Y Plus, Z, और Z Plus. इसके अलावा, एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री को उपलब्ध कराई जाती है और यह एक अलग फोर्स है जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करती है. इस प्रकार, चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं