रांची: रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को रांची पहुंचे. उनका रांची रेल्वे स्टेशन पर सांसद संजय सेठ और विधायक नवीन जायसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड के 57 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.
रांची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन और मुरी स्टेशन समेत झारखंड के 57 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास का बनाया जाएगा. केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने पर खासा जोर दिया जा रहा है. इस कड़ी में झारखंड में भी काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि रेलवे की परियोजनाओं में राज्य सरकार का भी सहयोग अपेक्षित होता है. भूमि अधिग्रहण से लेकर अन्य कई मुद्दों पर राज्य सरकार सहयोग करें ताकि झारखंड का विकास संभव हो सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास की परिकल्पना पर काम कर रही है. इसलिए आज से झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को भी राज्य और यहां की जनता के हितों को ध्यान में रखकर केंद्रीय योजनाओं में भरपूर सहयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:राजभवन में हो रही जासूसी! राज्यपाल ने लगाए गंभीर आरोप