रांची: देशभर के कई स्थानों पर आज एक साथ प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें एक लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस क्रम में रांची स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. उन्होंने कहा कि केवल केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय अगले छह माह में चालीस हजार युवाओं को नौकरी देगा. जिसकी पहली कड़ी में आज दस हजार युवाओं को नौकरी दी जा रही है. उन्होंने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के महत्व पर भी प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा कि झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इसपर राज्य सरकार को विशेष ध्यान देने की जरुरत है. उन्होंने बताया कि इसी को ध्यान रखते हुए संसद में एक बिल भी पास किया गया है. जिसमें पेपर लीक के आरोपी को 1 करोड़ जुर्माना और दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन को एक और झटका, जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने का किया ऐलान

Share.
Exit mobile version