Joharlive Desk
नयी दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देशवासी कोरोनो महामारी को एक दिन हरा देंगे।
श्री जावड़ेकर ने मंगलवार को यहां कहा,“देश की जनता ने 21 दिन के लॉकडाउन का पूरी तरह साथ दिया है। श्री मोदी ने अब लोगों से सात बातें कही हैं। इनमें खुद घर में रहने, घर के समान से बने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने, गरीबों को खिलाने तथा लोगों की नौकरी न लेने जैसी बातें शामिल हैं। श्री मोदी के मार्गदर्शन में देशवासी इन बातों का पालन करेंगे।”
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री जावड़ेकर ने कहा कि श्री मोदी ने यह भी कहा है कि 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जाएगी। इस बारे मे कल दिशा निर्देश जारी होंगे। जनता से उम्मीद जी जाती है कि वे इसका सख्ती से पालन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री के सम्बोधन में संवेदनशीलता दिखाई दी और गरीबों एवं दिहाड़ी मजदूरों के लिए चिंता भी झलकी। उन्होंने युवा वैज्ञानिकों का भी आह्वान किया कि वे कैरोना से लड़ने के लिए टीके तैयार करें।