पलामू : पूर्व मंत्री सह पलामू के हुसैनाबाद से विधायक कमलेश सिंह को सीआरपीएफ की सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी है. यह सुरक्षा व्यवस्था उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर तैनात किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें एक्स कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध करायी गई है. जानकारी के अनुसार उन्हें यह सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय और सीआरपीएफ की एक टीम द्वारा समीक्षा किये जाने के बाद मुहैया करायी गयी है.
समर्थन वापस लेने के बाद सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था ले लिया था वापस
कमलेश सिंह पलामू के हुसैनाबाद से विधायक हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष हैं. कुछ दिनों पहले कमलेश सिंह ने झारखंड की यूपीए सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. इसके बाद राज्य सरकार ने कमलेश सिंह के सुरक्षा व्यवस्था को वापस ले लिया था. पूरे मामले में कमलेश सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा, जिसके बाद उन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कार्रवाई गई है.
पूरा परिवार नक्सलियों की हिट लिस्ट में रहा है
कमलेश सिंह ने बताया कि उनका परिवार नक्सलियों की हिट लिस्ट में रहा है, सुरक्षा देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी. लेकिन केंद्र की सरकार ने उन्हें सुरक्षा दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष होने के कारण उन्हें झारखंड के कई इलाकों में जाना होता है. नक्सलियों से उनके परिवार को धमकी भी मिलती रही है.
इसे भी पढ़ें: एयर पॉल्यूशन कंट्रोल करने को नगर निगम की अपील, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करे लोग