रांचीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के 59वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे. समारोह दिन के 10 बजे से शुरू होगा. समारोह से पूर्व वीर शहीदों को श्रध्दांजलि दी जाएगी. सभी 11 सीमाओं के अधिकारियों समेत 1000 सैनिक स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने की संभावना है. समारोह के बाद गृहमंत्री श्री शाह 1 दिसंबर को ही हेलीकॉप्टर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. इससे पूर्व गृहमंत्री बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

समारोह बीएसएफ के मेरु केंद्र के रानी झांसी परेड ग्राउंड में होगा

 बता दें, इस साल, समारोह हज़ारीबाग से 10 किमी दूर बीएसएफ के मेरु केंद्र के रानी झांसी परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. बीएसएफ 1 दिसंबर, 1965 को अस्तित्व में आया था. इसका पहला प्रशिक्षण केंद्र हज़ारीबाग में स्थापित किया गया था. जिसे 25 मार्च, 1967 को मेरु में स्थानांतरित कर दिया गया था.

 

 

Share.
Exit mobile version