जमशेदपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 नवंबर को जमशेदपुर दौरे पर रहेंगे, जहां वह एक भव्य रोड शो करेंगे. साथ ही, वह पोटका विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की प्रत्याशी मीरा मुंडा के लिए चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह का रोड शो पूर्वी जमशेदपुर और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में होगा, जहां भाजपा और NDA गठबंधन के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
रोड शो की शुरुआत जुबिली पार्क से
गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो जुबिली पार्क गेट से शुरू होगा और भालुबासा चौक तक चलेगा. रोड शो के दौरान, पूर्वी जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहु और जमशेदपुर पश्चिम से NDA के सहयोगी दल जेडीयू के उम्मीदवार सरयू राय का भी समर्थन किया जाएगा.
भव्य स्वागत की तैयारी
भाजपा जमशेदपुर महानगर ने इस रोड शो और जनसभा की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए व्यापक तैयारी की है. बुधवार को साकची में हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रोड शो की भव्यता और सफलता के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जमशेदपुर जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की. इस बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि रोड शो के लिए प्रस्तावित सड़क मार्ग का जायजा लिया गया और विभिन्न जगहों पर स्वागत मंच तैयार किए जा रहे हैं. रोड शो के दौरान, विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के सदस्य, साथ ही भाजपा कार्यकर्ता पूरे मार्ग में अमित शाह का जोरदार स्वागत करेंगे. इसके अलावा, पूरे मार्ग को सजाने और पार्टी के झंडों से सजाने की योजना भी बनाई गई है.
बैठक में प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, छत्तीसगढ़ की विधायक भावना बोहरा, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, पश्चिम विस के प्रवासी आलोक चंद्र ठाकुर, आशुतोष राय सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष और मोर्चा जिलाध्यक्ष मौजूद थे.