नई दिल्ली : हाल ही में गुजरात में नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा में शामिल होने वाले कई लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया था कि सरकार ने गरबा कार्यक्रम के आयोजकों को अधिसूचना जारी की, जिसमें कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस व मेडिकल टीम की तैनाती अनिवार्य कर दी गई थी. अब हार्ट अटैक के बढ़े इन मामलों की असल वजह सामने आ गई है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों को अलर्ट किया है. उन्होंने हार्ट अटैक की बढ़ी घटनाओं की वजह के साथ ही इससे बचाव के उपाय भी बताये हैं.

इसे भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश रेल हादसे में राहत बचाव कार्य पूरा, शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक पर शुरू हो जाएगा संचालन

आइसीएमआर की स्टडी में हुआ खुलासा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की स्टडी का हवाला देते हुए कहा है कि जो लोग पहले कोविड- 19 बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित रहे हैं, उन्हें दिल के दौरे से बचाव के लिए एक या दो साल तक अधिक मेहनत करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि आईसीएमआर ने डिटेल स्टडी की है. इस स्टडी के अनुसार, जो लोग गंभीर कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित रहे हैं, उन्हें अधिक मेहनत वाले काम नहीं करने चाहिए. उन्हें थोड़े समय के लिए जैसे की एक वर्ष या जरूरत से ज्यादा कसरत, दौड़ने और भारी व्यायाम से दूर रहना चाहिए, ताकि दिल के दौरे से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें : Andhra Pradesh Train Accident Update : अब तक 13 यात्रियों की मौत, रेलवे ने बताई हादसे की यह वजह

Share.
Exit mobile version