कोरोना महामारी की वजह से CBSE 12वीं के बोर्ड एग्जाम को लेकर अब तक असमंजस बना हुआ है, इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा संकेत दिया है।
जुलाई में हो सकती है 12वीं की परीक्षा
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जुलाई में 12वीं के बोर्ड एग्जाम 2021 कराए जा सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होने वाली इस परीक्षा को ‘लिमिटेड फॉर्मेट’ में करवाया जाएगा, इसके तहत स्टूडेंट्स को केवल अनिवार्य विषयों की ही परीक्षा देनी होगी, इस एग्जाम की समय अवधि भी 3 घंटे से कम रखी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने दिया ये संकेत
रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘कोरोना महामारी के मौजूदा माहौल में बोर्ड परीक्षा करवाना एक बड़ी चुनौती है. अगर बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की बात की जाए तो वह हर छात्र के करियर ग्राफ और जीवन के रोडमैप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।’
अधिकतर राज्यों ने भी जताई है सहमति
शिक्षा मंत्री ने कहा कि CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 21 मई को एक अहम मीटिंग हुई थी. जिसमें अधिकतर प्रदेशों के शिक्षा मंत्री शामिल हुए थे. लगभग सभी मंत्रियों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की थी कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा करवाई जानी चाहिए. इसके लिए मंत्रियों ने ‘लिमिटेड फॉर्मेट’ में परीक्षा कराए जाने को बेहतर बताया था।
रमेश पोखरियाल ने कहा कि आज हर कोई इस बात से सहमत है कि करियर को आगे बढ़ाने और हायर एजुकेशन में जाने के लिए 12वीं की परीक्षा 2021 करवाया जाना बहुत जरूरी है।