देवघर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देवघर पहुंच गये हैं। उनका देवघर पहुंचने पर देवघर एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने स्वागत किया।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि देवघरवासियों समेत झारखंड के लोगों को कुछ ही देर बाद नयी सौगातों की बौछार मिलेगी। उन्होंने कहा कि देवघर की हवा में आज एक अलग महक है। बाबा बैद्यनाथ की पावन धरती को शत-शत नमन।