रांची: रांची के सड़कों पर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहे हैं। जिससे अपराधियों का मनोबल और भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां अपराधियों ने कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित होचर गांव में एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी है।
जिसे आपराधियों ने गोली मारी है उसका नाम राजू साव बताया जा रहा। गोली मार कर आपराधी फरार फरार हो गए। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस ने बताया की राजू साव गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।