देवघर: देवघर-दुमका रेलवे लाइन पर त्रिकूट पहाड़ के सिरसा नुनथर रेलवे हॉल्ट के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. मामले की जानकारी मोहनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव पूरी तरह सड़ चुका है. इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शवगृह में 72 घंटे सुरक्षित रखा जाएगा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन से गिर जाने के कारण युवक की मौत हो गई होगी. बुधवार दोपहर दुर्गंध होने के बाद छानबीन में चरवाहे की नजर शव पर पड़ी. उसके बाद ग्रामीणों और पुलिस को दी गई.