Farbisganj : अररिया सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी मिथिलेश राम है। बताया जा रहा है की मृतक टीबी और जॉन्डिस की बीमारी से पीड़ित था। मृतक की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि शनिवार को जब वे जेल में मिलने गई थीं तब उस समय मिथिलेश ठीक दिख रहे थे। उन्होंने पत्नी से कहा था कि वे जल्द ही घर लौटेंगे। उन्होंने पत्नी को चिंता न करने की बात भी कही थी लेकिन अगले ही दिन रविवार की अहले सुबह मिथिलेश की तबीयत अचानक बिगड़ी। उन्हें तुरंत अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद अररिया जेल प्रशासन ने उनके मौत की सूचना परिजनों दी।
इस घटना के संदर्भ में अररिया जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने बताया कि मिथिलेश कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। उन्हें जॉन्डिस, टीबी और फेफड़ों में पानी भरने की समस्या थी। सेंट्रल जेल के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था और उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच भागलपुर भी भेजा गया था। वहीं, इस मामले में जेल प्रशासन ने परिजनों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Also Read : चाय दुकानदार की बॉडी मिली नाले में, इलाके में सनसनी
Also Read : CM ने विधानसभा से “वॉकथॉन” को दिखाई हरी झंडी, कहा- संपूर्ण राष्ट्र के महानायक हैं आंबेडकर
Also Read : शादी से पहले दर्दनाक हादसा, 1 की मौ’त, दूसरा गंभीर
Also Read : रामगढ़ में अपराधियों का तांडव: हाईवा पर फायरिंग के बाद लगाई आग, CCTV में कैद हुए संदिग्ध
Also Read : ह’त्या कर अपने साथ ले गए सिर, ध’ड़ को छोड़ा सड़क किनारे
Also Read : नगड़ी में किसान को मा’री गो’ली, अस्पताल में इलाजरत
Also Read : साउथ सुपर स्टार राम चरण बनाए गए कैंपा के नये ब्रांड अम्बेसडर
Also Read : झारखंड में चल सकेंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां, जानें क्या है प्रक्रिया