हजारीबाग: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हजारीबाग समाहरणालय परिसर में बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास उइके भी उपस्थित थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने समाहरणालय भवन परिसर की सफाई की. उन्होंने कहा कि देश के प्रति प्रेम और स्वच्छता का अनुशासन ही हमें आदर्श राष्ट्र के रूप में पहचान दिला सकता है. उन्होंने स्वच्छता को आत्मसात करने की अपील करते हुए कहा कि यहीं महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस
वहीं उपायुक्त नैंसी सहाय ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को पूरी दुनिया “अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” के रूप में मनाती है, जो हम भारतीयों के लिए गर्व का विषय है. उपायुक्त ने इनके आदर्शों को याद करते हुए कहा कि इनका संपूर्ण जीवन हमारे लिए अनुकरणीय है. इनका योगदान राष्ट्र के प्रति सच्ची देशभक्ति की भावना जागृत करने में महत्वपूर्ण रहा है.