Joharlive Team

रांची। कोचिंग खुलवाने की मांग को लेकर आज झारखंड कोचिंग एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों शिक्षक सडक पर उतर कर पैदल मार्च किए है। एसोशिएशन के सदस्यों ने न्यूक्लियस मॉल से लेकर लालपुर चौक तक पैदल मार्च कर सरकार से जल्द से जल्द कोचिंग संस्थानों को खुलवाने की मांग की। जन-प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने कहा कि एक और जहां सरकार राज्य में 10वीं से 12वीं क्लास के स्कूल खोलने की इजाजत तो दे चुकी है, लेकिन निजी कोचिंग संस्थानों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। एसोशिएशन के सदस्य अजय सिंह ने बताया कि जेसीए शुरु से ही सरकार के सभी आदेश को मानते हुए संस्थानों को बंद रखा है। लेकिन अब जबकि स्थिति सामान्य हो चुकी है एवं आस-पड़ोस के राज्यों ने कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है। तो वहीं झारखंड सरकार को भी पहल करते हुए कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए।

आठ माह से संस्थान बंद होने पर स्थिति होते जा रही है भयावह
संस्थान के संचालकों ने अपनी स्थिति बताते हुए कहा कि बीत आठ महीने से शहर के सभी कोचिंग संस्थान बंद है। जिस वजह से शिक्षकों की आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पडा है। संस्थान बंद करने तक की नौबत आ गई है। यदि अब संस्थान खोलने की अनुमति नहीं दी गई तो स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो सकती है। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि मजबूरन अब हम सभी को सरकार के विरोध में उतरना पडेगा। सरकार शीघ्र निर्णय नहीं लेती है तो आने वाले समय में बच्चे और पेरेंट्स सभी विरोध में सडक पर उतरेंगे।

एसोसिएशन ने रखे चार सूत्री मांग
सदस्य अजय सिंह समेत सैकड़ो शिक्षकों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति मिले। लॉकडाउन में आर्थिक मंदी से बंद हो चुके कोचिंग संस्थानों को पुन: स्थापित करने में आर्थिक मदद की जाए। रेंट एवं अन्य मदों में आर्थिक बोझ तले दब चुके शिक्षण संस्थानों को आर्थिक मदद दी जाए एवं शैक्षणिक गतिविधि सुचारु रुप से बिना किसी व्यवधान के चल सके इसकी गारंटी दी जाए।

Share.
Exit mobile version