वेवघर: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आरएल सर्राफ स्कूल से 26 टीमों को रवाना किया गया है, जो जिले भर में दिव्यांग और 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के घर-घर जाकर उनका पोस्टल बैलट एकत्र करेंगे. इस अभियान का उद्देश्य उन मतदाताओं को मतदान में भाग लेने की सुविधा प्रदान करना है, जो शारीरिक रूप से असमर्थ हैं या अधिक उम्र के हैं. जिन दिव्यांग मतदाताओं की दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है, और जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है, उन्हें पोस्टल बैलट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का विकल्प दिया गया है. यह प्रक्रिया 12 नवंबर तक चलेगी और इस दौरान 285 मतदाताओं से वोट एकत्र कर पोस्टल बैलट जमा किया जाएगा.
पोस्टल बैलट की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था की गई है. टीमों के साथ सुरक्षा कर्मी और वीडियो रिकॉर्डिंग उपकरण भेजे गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन मतदाताओं को घर बैठे ही सुरक्षित और गोपनीय तरीके से मतदान करने का अवसर मिले.
निर्वाचन टीम द्वारा घर-घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस दौरान, संबंधित अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी निगरानी रख रहे हैं. मौके पर अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी गौतम कुमार, विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भी उपस्थित थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.