रांचीः रांची-टाटा हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे तीन बच्चों को कुचल दिया. इस हादसे में तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर पास के ही खाई में गिर गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक के ड्राइवर और खलासी की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा बुंडू टोल प्लाजा के पास हुआ है. मौके पर बुंडू डीएसपी और थानेदार मौजूद हैं. वहीं स्थानीय लोग हंगामा कर रहे हैं. हादसे में जिन तीन बच्चों की मौत हुई है वह पास में ही गांव के रहने वाले थे.