कोडरमा। कोडरमा थाना घाटी में गुरुवार की रात ट्रक के पलटने से खलासी की मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक में सफेद पाउडर लोड करके बिहार शरीफ जा रहा था। इसी दौरान कोडरमा ताराघाटी में अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में पलट गया।
हादसे में उपचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी गाड़ी में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सकरोल बिहार नालंदा निवासी अवधेश यादव (45) और घायल की पहचान चौहान ग्राम बिहारशरीफ निवासी राजीव कुमार (25) के रूप में हुई है।
ग्रामीणों और पुलिस की मदद से चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। उसे कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।