कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हो गए है. यह घटना नितुरिया में पुरुलिया-बराकर राजमार्ग पर हुई है. बता दें कि पुरुलिया से बराकर जाने के दौरान भामुरिया मोड़ के पास तेज गति से आ रही एक ट्रक ने सबसे पहले यात्रियों से भरी एक टोटो को टक्कर मार दी. उसके बाद एक मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी और कुछ पैदल यात्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल हुए 11 लोगों को हरमाड्डी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया.
वहां चिकित्सकों ने 5 को मृत घोषित कर दिया. बाकी 6 घायलों में से 2 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भेजा गया. मृतकों की पहचान जवर लाल टुडू, सरमनी टुडू, श्यामापद मंडल, भाग्यवती मंडल और मृदुला मंडल के रूम में हुई है.
दो महाराजनगर इलाके के और तीन लोग पर्वतपुर इलाके के रहने वाले है. घटना में नितुरिया पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. लेकिन ट्रक ड्राइवर फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्टेट हाईवे पर यातायात नियंत्रण की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि, पुलिस ने परिस्थिति को संभाल लिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होती है तो वह और भी बड़ा आंदोलन करेंगे.