पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में आदित्यपुर के युवक की मौत हो गई। घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के P&M मॉल के पास हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक स्कूटी को अपने साथ करीब 100 मीटर तक घसीट ले गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि स्कूटी पर पिता-पुत्र सवार थे। इसकी पहचान आदित्यपुर रोड नंबर 2 निवासी मनीष गुप्ता (26) तथा बबलू गुप्ता के रूप में की गई थी। दुर्घटना में युवक के पिता बबलू गुप्ता बाल-बाल बच गए। घायल मनीष को पुलिस ने इलाज के लिए TMH पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में मनीष के पिता को खरोच भी नहीं आई है।
घटना की सूचना पर युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना के बाद ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक और स्कूटी को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार युवक अपने पिता के साथ बिष्टुपुर से आदित्यपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद ट्रक चालक भागने की फिराक में था। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लियार। मरने वाला युवक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।