गिद्दी: जुताई करने जाने के क्रम में ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर में बैठा मजदूर ट्रैक्टर में दब गया। जबकि ट्रैक्टर चालक कूदकर फरार हो गया। मजदूर के ट्रैक्टर से दबने की सूचना मिलते ही जहां गांव में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं डाड़ी पंचायत के मुखिया लखनलाल महतो व ग्रामीण महेश ठाकुर की पहल पर अपनी जमीन पर जेसीबी चलवा रहे मनोज राम जेसीबी से काम रोक घटना स्थल पर जेसीबी के माध्यम से दबे मजदूर को निकाला।
परंतु जबतक दबे मजदूर को निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बाद में दबे मजदूर की पहचान डाड़ी गांव के ढठवाटांड़ टोला निवासी देव कुमार महतो के पुत्र संदीप कुमार महतो (19) के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही जहां गिद्दी थाना के अनि रंजीत लिंडा घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली।
वहीं कनकी पंसस गणेश महतो, कनकी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रमोद महतो, राजेश्वर महतो, आरती देवी समेत दर्जनों ग्रामीण घटना स्थल पहुंच गए। जबकि संदीप पटेल की मौत होने की सूचना मिलते ही संदीप की मां सुशीला देवी बदहवास खाली पैर ही बारी की तरफ दौड़ पड़ी।
संदीप के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण संदीप के मौत से सदमे में हैं। विगत तीन से चार साल में अपने दो पुत्रों को खो देने से मां सुशीला देवी बदहवास थी।
वहीं पिता देवकुमार महतो को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि आज से तीन से चार साल पूर्व देवकुमार महतो के छोटे पुत्र कुलदीप की मौत भी करंट लगने से हो गई थी।
अभी कुलदीप की मौत से परिजन उबर ही रहे थे, कि कुलदीप के बड़े भाई की मौत ट्रैक्टर से दब गई।
देवकुमार महतो के तीन पुत्रों में से अब मंझला पुत्र चंद्रदीप ही बचा है। संदीप आज सुबह हसंते-खेलते घर से निकला था। मां संदीप का घर पर इंतजार कर रही थी।
परंतु मां को क्या पता था, कि उसका लाडला अब कभी घर नहीं लौटेगा। ग्रामीणों ने बताया कि संदीप की मौत उसके घर से महज 400 मीटर की दूरी पर हो गई है। ग्रामीणों को सहज अब विश्वास नहीं हो रहा है कि संदीप अब उनके बीच नहीं है।
चढ़ान पर अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर 5 से 7 फीट नीचे जाकर पलट गया
संदीप का शव देख उसकी मां उससे लिपटकर रोने लगी। संदीप के बड़े पापा विष्णु महतो, पिता देवकुमार महतो व संदीप से छोटा भाई चंद्रदीप महतो का भी रो-रोकर बुरा हाल था।
गिद्दी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। बताते हैं कि चालक बाड़ी के बीच से एक ग्रामीण की बाड़ी में ट्रैक्टर से जुताई करने जा रहा था। ट्रैक्टर के पीछे हल भी लगा हुआ था। चालक बाड़ी जाने के लिए चढ़ान पर चढ़ रहा था। इतने में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और 5 से 7 फीट नीचे जमीन में जाकर पलट गया।