रामगढ़ : गोला-रजरप्पा मार्ग स्थित पिपराजारा गांव में सोमवार रात सोहराय पर्व के दौरान एक भीषण हादसा हो गया. पर्व के दौरान नाच-गान कर रहे लोगों को तेज़ गति से आ रही बोलेरो ने रौंद दिया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है.
क्या है मामला
मृतकों की पहचान पिपराजारा बंदा निवासी बिलासी देवी (22 वर्ष), उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र निरंजन मांझी, मुनिया देवी (45 वर्ष) और रोशनी कुमारी (12 वर्ष) के रूप में की गई है. हादसा रात के समय हुआ जब लोग सोहराय पर्व का जश्न मना रहे थे और नाच रहे थे. तभी रजरप्पा की ओर से आई तेज़ गति वाली बोलेरो (जेएच 01बीजी-4500) ने उन्हें रौंदते हुए एक पेड़ से टक्कर मार दी. इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें हेमंती कुमारी (12 वर्ष), ठाकुर मनी देवी (50 वर्ष), उर्मिला देवी (40 वर्ष), रूपाली कुमारी (12 वर्ष), पार्वती देवी (40 वर्ष), लीला देवी (18 वर्ष) और बोलेरो चालक राहुल बेदिया (30 वर्ष) शामिल हैं.
लोगों का फूटा गुस्सा, रोड जाम
घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोला-रजरप्पा मार्ग को जाम कर दिया, और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. सूचना मिलते ही गोला थाना प्रभारी, रजरप्पा थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ और पुलिस इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.
रिम्स रेफर किए गए गई घायल
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया है, और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, वहीं स्थानीय लोग मृतकों के परिजनों के लिए न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.
Also Read: संथाल परगना के आदिवासियों को संरक्षित करने के लिए आयोग बनेगा : निशिकांत दुबे