गुमला: पालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के समीप बाइक सवार 3 युवक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए. इस हादसे में तीनों लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है मृतकों में सेमरा गांव निवासी समर्पण एक्का, जॉर्ज कोंगाड़ी व मिखाइल बारला शामिल है. हालांकि मृतकों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना शाम करीब 6:30 बजे की है. साथ ही तीनों की आपस में रिश्तेदारी भी थी. घटना के बाद तीनों के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सूचना के बाद पालकोट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी को पालकोट स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस तीनो शवों को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. बताया जाता है कि तीनों लोग गुरुवार को दोपहर में एक ही बाइक में सवार होकर अमबेराडीह बाजार आये हुए थे. जहां से देर शाम तीनों युवक नशे की हालत में अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: सिटी एसपी ने किया थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग, अपराध पर जल्द निष्पादन का निर्देश