बोकारो: गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी मोड़ के पास पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ऑटो चालक संजय कुमार साव (48 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार चार यात्री को भी चोटें आई है, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया गया है. सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो चालक गोमिया से सवारी लेकर कथारा की ओर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में हजारी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीपऑटो का टायर ब्लास्ट हो गया. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक झाड़ी में पलट गया. इस दुर्घटना में ऑटो चालक संजय कुमार साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वहीं ऑटो में बैठे चार यात्रियों को हल्की चोटें आई है.
जानकारी के अनुसार मृतक कथारा चार नंबर कॉलोनी का रहने वाला है और उसके दो पुत्र एवं पत्नी है. जिसका रो रो कर बुरा हाल है. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also read: गर्मियों में नींबू पानी पीना है बेहद जरूरी, इस समय पीने से शरीर को मिलेंगे 8 फायदे…
Also read: मोबाइल चलाने पर पत्नी की कमर में घोंपी कैंची, पति गिरफ्तार
Also read: राजस्थान का ट्रक ड्राइवर गुमला में धराया, 30 लाख का माल जब्त
Also read: ड्रोन कैमरा, 3 लाख नगद के साथ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार