मुंबई : बांद्रा के सी लिंक टोल नाके पर खड़ी गाड़ियों को बेकाबू इनोवा ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में कुल 6 गाड़ियां टकरा गई, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 9 लोग घायल हो गए है. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
इस हादसे पर जोन 9 के डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा कि गुरुवार सुबह करीब 10:15 बजे एक गाड़ी वर्ली से उत्तर दिशा में बांद्रा की ओर जा रही थी, सी लिंक पर टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले एक गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई. टकराने के बाद कार की रफ्तार तेज हो गई और टोल प्लाजा पर 2-3 गाड़ियों को टक्कर मार दी.
#WATCH | Maharashtra | Around 12 people injured after a speeding car collided with a total of 6 vehicles parked at the toll plaza in the Bandra direction. The speeding car was coming from Worli towards Bandra. 3 of the injured are in serious condition: Mumbai Police
(Warning:… pic.twitter.com/3ijVwEls71
— ANI (@ANI) November 9, 2023
हिरासत में लिया गया आरोपी ड्राइवर
बताया जा रहा है कि उसने सी लिंक के मध्य में ही एक दूसरी कार को ठोकर मारी थी. इसी के कारण बेहद तेज रफ्तार में वह बांद्रा की दिशा में फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बांद्रा सी लिंक टोल प्लाजा पर पहले से कई गाड़ियां खड़ी थी और इनोवा ड्राइवर ने तेज रफ्तार के चलते इन गाड़ियों को ठोकर मारी तो सब एक दूसरे से टकराती गयी. इनोवा ड्राइवर को भी हल्की चोट आई है. फिलहाल आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और इनोवा गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी : गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, 40 लोग झुलसे, 25 की हालत गंभीर