रांचीः राजधानी के मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिस कर्मियों के आंदोलन के बीच एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मोरहाबादी मैदान में एक कार अनियंत्रित होकर सहायक पुलिस कर्मियों के कैंप की तरफ तेजी से जाने लगी, कार चालक ने स्पीड को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की इसके बावजूद एक पुलिसकर्मी की बाइक को अनियंत्रित कार ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
इससे पहले कि आक्रोशित सहायक पुलिसकर्मी कार में तोड़फोड़ करते, मौके पर पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और कार को जब्त कर अपने साथ लालपुर टीओपी ले गए. कार में कार चालक के अलावा एक पुरुष और एक बच्चा भी था.
कार मोरहाबादी मैदान के जिस हिस्से में कार चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया था, अगर वहां पर पुलिस की बाइक खड़ी नहीं होती तो कार सीधे सहायक पुलिस कर्मियों के कैंप में घुसती. उस दौरान बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. क्योंकि कई सहायक पुलिसकर्मी उस दौरान कैंप में मौजूद थे. मोरहाबादी मैदान में 2200 अधिक की संख्या में सहायक पुलिस कर्मी आंदोलन कर रहे हैं. पिछले वर्ष से सबक लेते हुए इस वर्ष सहायक पुलिसकर्मियों ने पूरे मोरहाबादी मैदान को पाइप से घेर दिया है. पिछले साल आंदोलन के दौरान एक कार ने कई पुलिसकर्मियों को कुचल दिया था.
चालक ने बताया कि उसने नई कार खरीदी है और उसे लेकर वह मोरहाबादी मैदान में सीखने आया था लेकिन सीखने के दौरान ही गलती से उसका पैर ब्रेक के जगह स्टीयरिंग पर पड़ गया. जिससे कार अनियंत्रित हो गई.