झारखंड

गिरिडीह में बेकाबू बोलेरो ने सात को कुचला, युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

गिरिडीह: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर बरपा. बगोदर थाना क्षेत्र में हरिहर धाम के पास शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने चाय दुकान के बाहर भीड़ को रौंद दिया. इसमें सात लोग घायल हो गए. इसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक की रांची ले जाने के दौरान मौत हो गई. इस घटना में घायल सभी अलग- अलग इलाके के रहने वाले हैं और अलग- अलग कार्यों से जुटे हुए थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बगोदर- बिष्णुगढ़ रोड को जाम कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार शाम को बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम के पास एक चाय की दुकान के बाहर भीड़ लगी थी. इस बीच बगोदर के हेसला की एक बोलेरो जिसे कम उम्र का लड़का चला रहा था. वह पहुंच गई. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से आधा किमी पूर्व लड़के ने एक होटल में शराब पी थी.

इसके बाद वह तेजी से बोलेरो को चलाते हुए बगोदर की ओर आने लगा. इधर चाय की दुकान के पास बोलेरो से उसका नियंत्रण छूट गया. इसके बाद बोलेरो भीड़ की दौड़ने लगी और अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें वहां खड़ा बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के हेठली बोदरा निवासी रंजीत पासवान बोलेरो के नीचे दब गया. उसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला.

इसके अलावा दुर्घटना में सुनील पासवान, गिरिडीह के सगे भाई बालेश्वर प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, एस पटेल नर्सिंग होम के संचालक हीरा मंडल, अटका के बबनी मंडल एवं महेंद्री साव शामिल घायल हो गए. घायलों का इलाज पाटलावती एवं एस पटेल नर्सिंग होम में कराया जा रहा है.

रंजीत ने तोड़ा दम

इधर हादसे के बाद बोलेरो के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हुए रंजीत पासवान को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया था, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया और ने बगोदर- बिष्णुगढ़ रोड को जाम कर दिया.

मुआवजा के आश्वासन पर जाम खोला

जाम का नेतृत्व भाकपा माले नेता शेख तैयब, जानकी शर्मा, घनश्याम पाठक, अलपीटो मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर यादव आदि कर रहे थे. जाम लगाने वाले लोग घायलों के समुचित इलाज के लिए बोलेरो मालिक की ओर से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की जा रही थी. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला.

बाइक क्षतिग्रस्त

इस हादसे में एक बाइक भी चपेट में आई, जो बोलेरो से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि बोलेरो के चालक पुलिस हिरासत में लिया गया है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Recent Posts

  • झारखंड

झारखंड के निमियाघाट थाना को मिला देश के 3 सर्वश्रेष्ठ थानों में स्थान, 29 को अमित शाह करेंगे सम्मानित

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले का निमियाघाट थाना देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चुना…

3 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

डायरेक्टर के कट बोलने पर भी करता रहा KISS…इंटीमेट सीन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर किया अनुभव

मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और  बार बार देखो…

8 minutes ago
  • गुमला

गुमला के हिरनाखांड जंगल में 5 जिंदा बम बरामद, सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश नाकाम

गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…

13 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

मंत्री पद की चाह में दिल्ली में जमे दर्जनभर कांग्रेसी विधायक, इन नामों की तेजी से चर्चा

रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…

38 minutes ago
  • बिहार

सांसद को मिला सुरक्षा कवच, लॉरेंस विश्नोई गैंग तो क्या रॉकेट और ग्रेनेड भी होंगे बेअसर

पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…

38 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

ओवरस्पीड कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में घुसी और ट्रक ने रौंद डाला, एक साथ खत्म हुईं पांच जिन्दगियां

Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…

1 hour ago

This website uses cookies.