खूंटी : सोंदारी मोड़ स्थित बिरमकेल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद कार सवार फरार हो गया. इस हादसे में मामा भांजी 25 वर्षीय बिलास भेंगरा, 5 वर्षीय सुष्मिता बरला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में 22 वर्षीय किरण होरो एवं 8 वर्षीय नदया बरला गंभीर रूप से घायल हो गए.