जामताड़ा: मवेशी द्वारा सब्जी चरने के मामूली विवाद पर भतीजे ने ईंट से मारकर कर दी थी चाचा की हत्या. हत्या के बाद फरार चल रहे प्राथमिक आरोपी को जामताड़ा, कर्माटांड़ की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रमेश पुजहर हत्या के बाद फरार होकर देवघर जिला के सारवां थाना अंतर्गत सदानंदी गांव में छुपा हुआ था. बीते 2 जनवरी को पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथनी को उक्त आरोपी के छुपे होने की सूचना मिली. इसके बाद टीम बनाकर पुलिस ने संबंधित स्थान पर छापामारी किया जहां से आरोपी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली.
ईंट से चाचा के सर पर वार किया था
बुधवार को प्रसिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व चाचा और भतीजे में बकरी के सब्जी का फसल चढ़ जाने के कारण लड़ाई हुई थी. इसी दरमियान भतीजे ने ईंट से चाचा के सर पर वार किया जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद से आरोपी भतीजा फरार चल रहा था, जिसे हमारी टीम ने सूचना मिलने के बाद छापामारी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है. बताया कि यह घटना ग्राम हथियापाथर, थाना कर्माटांड़ जामताड़ा की है. छापामारी करने गए टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह कर्माटांड़ थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव, पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत पासवान, हवलदार अल्फ्रेड टुडू सशस्त्र बल के जवान राजबल्लभ यादव सहित अन्य शामिल थे. आरोपी को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: प्रतिनिधियों के साथ धरने पर पहुंची गोमिया पंचायत प्रमुख, संतोष नायक को दिया समर्थन