बोकारो : बोकारो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य मे कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. झारखंड सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. ऐसे में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कुर्सी त्याग देना चाहिए. मीडिया से बात करते हुए कहा कि आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीतिक स्टंट है. यहां जनता की समस्या का समाधान नहीं होता है, बल्कि खानापूर्ति हो रही है. यही वजह है कि जनता भी अब जान चुकी है की यहां उनके समस्या का समाधान नहीं होनेवाला है. सिर्फ आवेदन जमा हो रहे हैं और समस्या जस के तस ही रह जा रही है.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के चार साल पूरे हो चुके है और महज कुछ ही दिन बाकी है, पता नहीं कब चल जाए ऐसे में इस तरह के राजनीति स्टंट करने में लगी हुई है. स्थानीय और नियोजन नीति पर कहा कि हमारी सरकार ने नियोजन और स्थानीय नीति बनाई थी लेकिन इस सरकार में कोई नीति नहीं है. उन्होंने कहा की नीति बनाने का काम राज्य का होता है, लेकिन इस सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई. जैसे ही ईडी और सीबीआई का मामल आया उन्होंने कहा कि अभी जो झारखंड में सरकार चल रही है उसे बिचौलिए चला रहें है. ऐसे में इस सरकार से उम्मीद करना बेइमानी है.

इसे भी पढ़ें: सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर दो सालों से अतिक्रमण, मरीज परेशान

Share.
Exit mobile version