प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए वकील उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का अतीक अहमद के परिवार पर लगातार शिकंजा कस रहा है. इस मामले में शूटरों का नेतृत्व करने वाले असद अहमद का पहले ही एनकाउंटर हो चुका है. वहीं, उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. उस पर इनाम भी घोषित है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद जांच के दौरान माफिया अतीक अहमद और उसके भाई दानिश अजीम उर्फ अशरफ की हत्या हो चुकी है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा इस मामले में साजिशकर्ता हैं, दोनों फरार है.
इसी मामले में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उमर को धूमनगंज पुलिस ने आरोपी बनाया है. दोनों को कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है. अतीक अहमद की तरह उसके बेटों को भी जेल से बाहर निकलने पर डर लग रहा है. खौफ का आलम यह है कि उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए, इसलिए सुरक्षा कड़ी किए जाने की गुहार लगाई जा रही है. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के दो बेटे आरोपित बनाए जा चुके हैं. दो अन्य छोटे बेटों की संलिपिटता की भी जांच चल रही है.
अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर अहमद देवरिया जेल कांड में आरोपी है. इस समय वह लखनऊ जेल में बंद है. वहीं अतीक का दूसरा बेटा अली अहमद रंगदारी समेत अन्य मामलों में नैनी जेल में बंद है. तीसरा बेटा असद अहमद उमेश पाल हत्याकांड में फरारी के दौरान एनकाउंटर मारा जा चुका है. अतीक के बचे दोनों नाबालिक बेटे अपनी बुआ के पास हैं.
अली अहमद का नैनी जेल में और उमर का लखनऊ जेल में बी- वारंट तामील करा दिया गया है. अब दोनों भाइयों की एससी-एसटी कोर्ट में पेशी होनी है. इसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटों ने साजिश में बड़ी भूमिका निभाई थी. अतीक के सबसे छोटे दोनों बेटों पर आरोप है कि उन्होंने आईफोन की आईडी बनाई. शूटरों को आईफोन मुहैया कराने के दौरान कोड बना कर दिया था. लखनऊ जेल में बंद उमर अपने भाई असद की मदद से बिल्डरों को कॉल करके रंगदारी वसूल रहा था. वहीं, नैनी जेल में बंद अली से उमेश हत्याकांड के शूटर संपर्क में थे.
अशरफ के साले सद्दाम का पुलिस ने रिमांड बनवाया है. उसके खिलाफ वक्फ की जमीन हड़पने के मामले में सात अन्य के साथ केस दर्ज किया गया है. जेल में बंद सद्दाम के खिलाफ पिछले दिनों बी- वारंट तामील कराया गया था. माफिया अतीक और अशरफ के गुर्गों ने पुरामुफ्ती इलाके में सुन्नी वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की जमीन हड़प ली थी. इस केस में 7 लोग आरोपित बनाए गए, लेकिन किसी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली. अशरफ का एक साला सद्दाम पहले से जेल में बंद है. पुरामुफ्ती पुलिस ने जेल में उसकी उसका बी- वारंट तामील कराया था. अब उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल होगा. पिछले दिनों सद्दाम समेत अन्य के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.