बोकारो : सीसीएल ढोरी क्षेत्र के केन्द्रीय अस्पताल में बोकारो सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार, चास नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर सौरव कुमार भवानीया एवं ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रुप से अल्ट्रा सोनोग्राफी इकाई का उद्घाटन किया. चास नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर सौरव कुमार भवानीया ने कहा कि बहुत खुशी की बात है. सीसीएल के द्वारा अल्ट्रा सोनो ग्राफी मशीन लगाया गया है, लोगों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है.
इस अवसर पर बोकारो सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि इस अस्पताल मे अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन लगने से गर्भवती महिलाओं को काफी फायदा होगा. इस मशीन के संचालन से आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. अस्पताल में जल्द ही डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध होगी. वहीं, डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि केन्द्रीय अस्पताल ढोरी मे 2013 में मशीन खराब हुआ था, काफी प्रयास कर अल्ट्रा सोनो ग्राफी मशीन इस साल 2024 में लगा है.