नई दिल्ली : यूक्रेन ने टेलीग्राम पर बैन (Telegram Banned) लगाने का निर्णय लिया है, यह कहते हुए कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सरकारी और सैन्य अधिकारियों के लिए खतरनाक हो सकता है. यूक्रेन का दावा है कि टेलीग्राम के जरिए रूस उनके देश की जासूसी कर रहा है.

डिफेंस काउंसिल ने की घोषणा

यूक्रेन के नेशनल सिक्योरिटी एंड डिफेंस काउंसिल ने इस बैन की घोषणा की है. कुछ समय पहले  यूक्रेन की जीयूआर मिलिटरी इंटेलिजेंस एजेंसी ने भी बताया था कि रूस इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके यूक्रेन की संवेदनशील जानकारियां इकट्ठी कर रहा है. इस कदम से यूक्रेन ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए डिजिटल सुरक्षा के प्रति अपनी जागरूकता को और बढ़ाने का संकेत दिया है.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका रवाना, जानें कितनी महत्वपूर्ण है यह यात्रा

Share.
Exit mobile version