Joharlive Team
रांची। देश मे बढ़ती बेरोजगारी व गिरती हुई अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने का काम शुरू कर दिया हैं, जिसके चलते युवा कांग्रेस भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आक्रमण कर रही हैं। इसी कड़ी युवा कांग्रेस द्वारा सोशियल मीडया पर रोजगार दो व स्पीक अप फॉर जॉब्स अभियान चलाया गया जो सभी सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टॉप ट्रेंड पर हैं।
झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता उज्जल प्रकाश तिवारी ने एक बयान में बताया कि जब से केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार आई हैं तभी से उनके गलत निर्णयों के कारण देश की अर्थव्यवस्था का भट्टा बैठ गया हैं और बेरोजगारी निरंकुश हो चुकी हैं ऐसी स्थितियों में देश के बेरोजगार युवा काम की तलाश में दरबदर भटक रहे हैं किंतु मोदी सरकार को देश के युवाओं के रोजगार की कोई चिंता नहीं हैं बल्कि बड़े धन्ना सेठों और पूँजीपतियो की चिंता हैं इसी लिए सार्वजिक क्षेत्र को नष्ट कर सारे संसाधन निजी हाथों देने का पाप यह सरकार कर रही हैं। युवा कांग्रेस के रोजगार दो व स्पीक अप फॉर जॉब्स अभियान को देश के युवाओं का जबरदस्त समर्थन प्राप्त हो रहा हैं सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर जगाने के लिए युवा कांग्रेस निरंतर संघर्षरत रहेगी और बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ती रहेगी।
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के आईटी सेल के संजय कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ बढ़-चढ़कर सहयोग किया। जिसमें 200 वीडिया, 10000 ट्वीट किया गया। खासकर इस कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, एवं कांग्रेस के विधायक ममता देवी, दीपिका पांडेय, डॉ इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, तमाम उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़कर सहयोग किया।