हजारीबाग: जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र में झारखंडी लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (टाइगर जयराम की पार्टी) के प्रत्याशी उदय मेहता का जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से चल रहा है. अपने चुनाव चिन्ह ‘कैंची छाप’ के साथ, उन्होंने नगवा, चुरचु, सिंदूर, भेलवाटांड, जगदीशपुर, बड़ासी, शेखा, आमनारी, डंडे, मेरु, सरोनी समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से समर्थन मांगा. उदय मेहता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यदि वे विधायक बनते हैं, तो वे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. उन्होंने हर महीने सभी प्रखंडों में ग्राम सभा के आयोजन का वादा किया, जिससे जनता की समस्याओं का समाधान सीधे संवाद के माध्यम से किया जा सके.

उदय मेहता ने कहा, “हमारा लक्ष्य सदर विधानसभा को सशक्त बनाना और विकास की राह पर ले जाना है। मैं ऐसा प्रतिनिधि बनना चाहता हूं जो हमेशा जनता के लिए उपलब्ध रहे. रोजगार, किसानों के लिए नई योजनाएं और महिलाओं का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता होगी.” गांवों में उनके दौरे से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है, और कई लोगों ने ‘कैंची छाप’ को समर्थन देने का संकल्प लिया.

सदर विधानसभा में ‘कैंची छाप’ के साथ उदय मेहता की जनसंपर्क यात्रा

Share.
Exit mobile version