जामताड़ा: सड़क पर चलती वैगनर कार अचानक हवा में उड़ने लगी. जिसने भी देखा हातप्रभ रह गया. घटना शनिवार शाम की है. जामताड़ा निरसा हाईवे पर निरसा की ओर से आ रही एक वेगनर कार तेज गति से चलते हुए सड़क छोड़कर हवा में उड़ने लगी और करीब 100 फीट दूर जाकर एक खेत में गिरी. देखने वालों को लगा कि कार सवार तो काम से गया. इस समय लोग जब कर की ओर दौड़ रहे थे तो दो युवक कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकले. उन्हें सही सलामत देखकर लोगों ने चैन की सांस ली. लोगों को लग रहा था कि चालक का नियंत्रण खोने से यह घटना हुई है, पर लोग उस समय ज्यादा आश्चर्यचकित हुए जब पता चला कि जानबूझकर कार को सड़क से ऊपर उड़ाया गया.
असल में कई आदिवासी युवक मिलकर इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाने के लिए कार का स्टंट कर रहे थे. इस बाबत जब मामले का खुलासा हुआ तो कई सारे स्थानीय लोगों में गुस्सा भी दिखाई दिया. लोग इस बात से नाराज थे कि इस प्रकार का वीडियो बनाने के लिए ना तो कोई सुरक्षा उपाय किए गए थे और ना ही राहगीरों को इस बाबत कोई जानकारी थी. सड़क पर चलती हुई कर अचानक ही हवा में उड़ने लगी यह एक बड़ी लापरवाही है. इस चक्कर में कार सवार दो युवकों की जान तो बच गई पर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर एकत्र हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी युवक नशे में धूत पाए गए. लोगों ने बताया कि नशे की हालत में होने के कारण ही इन लोगों ने इस तरह की हिमाकत दिखाई है.