Joharlive Team
गुमला। जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के खुरसुता गांव में महादेव मंदिर के पास बीच सड़क पर दो युवकों की तेज धार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार देर रात की है। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद रायडीह और चैनपुर थाना की पुलिस के अलावा चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी कुलदीप कुमार पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
मृतकों में से एक युवक की पहचान बिनोद एक्का के रूप में की गई है जो चैनपुर थाना क्षेत्र के नातापोल गांव का रहने वाला था। जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद आस-पास के गांव में भय का माहौल है। घटना के संबंध में कोई भी ग्रामीण कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है।
इस घटना के बारे में चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों का शव बरामद किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस घटना में शामिल हत्यारों की पहचान करने में जुटी है।