कोडरमा: नवलशाही थाना क्षेत्र के धोबियाडीह में आसमानी बिजली कहर बनकर टूटा, जहां दो युवकों की मौके घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार धोबियाडीह के रहने वाले पिंटू कुमार, अमन कुमार और कृष्णा अपने अपने खेत में पानी बांधने गए थे. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश के दौरान तीनों जामुन के पेड़ के नीचे छिपे हुये थे. इसी दौरान वज्रपात तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटी. ग्रामीणों ने तीनों युवकों को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकिसकों ने कृष्णा कुमार और अमन रजक को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिंटू रजक को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.