लातेहार। चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा -मैक्लुस्कीगंज पथ पर कुसुमटोली के के पास शुक्रवार की देर रात दो बाइक की टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई । जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । मृतकों की पहचान हेचकल तिर्की (20)और छोटू गंझू (22) के रूप में हुई। जबकि अमित गंझु और सहदेव गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया सभी चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार सरहुल मनाने के बाद बाइक सवार युवक अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच कुसुमटोली के पास विपरीत दिशा से आ रहे दोनों बाइकों में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घर से बाहर निकले तो देखा कि युवक गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़े हुए हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने हेचकल तिर्की और छोटू गंझू को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। बाद में पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।