Aurangabad : बिहार में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के रफीगंज-दनई-बराही पथ पर कोटवारा गांव के पास हुआ. हादसा बीती देर रात तब हुआ जब दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई.
मृतक की शिनाख्त रफीगंज के ललिता सिनेमा हॉल के पास निवासी दिलीप चंद्रवंशी के बेटे रौशन कुमार (30 वर्षीय) और नुनिया टिल्हा निवासी मो. फारूक के बेटा नौशाद (22 वर्षीय) के तौर पर की गई है. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बराही बाजार से रफीगंज लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें रौशन और नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दूसरी बाइक का चालक बेतरह जख्मी हो गया, जिसे परिजन इलाज के लिए घटना स्थल से तुरंत ले गए.
सूचना मिलते ही रफीगंज थानाप्रभारी शंभू कुमार समेत एसआई मिथिलेश कुमार, एएसआई बबनजीत कुमार, अवधेश सिंह, महेश पासवान और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया और दोनों बॉडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाकर कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस दूसरे बाइक सवार की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रौशन बराही बाजार में कपड़े की दुकान चलाता था, जबकि नौशाद एक पैथोलॉजी जांच केंद्र का संचालन करता था. दोनों युवक अपने-अपने काम के बाद देर शाम घर लौट रहे थे. दोनों अपने घर की बहनों के इकलौते भाई थे. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और घर में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
Also Read : PBKS vs KKR : श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की परीक्षा आज, जानें पिच और मौसम का हाल