देवघर जिला के चितरा थाना क्षेत्र स्थित सिकटिया डैम में नहाने के क्रम में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दो युवक नहाने के लिए डैम में गए थे। इस दौरान दोनों युवक गहरे पानी में चले गए। युवकों की पहचान जरमुंडी के सहारा के रहने वाले उज्ज्वल कुमार और रजनीश कुमार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दोनो युवक चितरा में चल रहे यज्ञ में शामिल होने आए हुए थे। इस दौरान गुरुवार की सुबह दोनो नहाने के लिए सिकटिया डैम पहुंचे और यह हादसा हो गया।