Joharlive Desk
औरंगाबाद: बिहार में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे तभी केरा पुल के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 139 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दोनों युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अरवल जिले के मेहदिया थाना क्षेत्र के जयपुर पहलेजा गांव निवासी नीतीश कुमार (22) और रजनीश कुमार (24) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक दोनों युवक दाउदनगर प्रखंड के लाला अमौना गांव में शादी समारोह में शिरकत करने के लिये आये हुये थे। शादी समारोह में शिरकत करने के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुयी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।