साहिबगंज: तेज आंधी तूफान से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया. इस दौरान पेड़ गिरने से कई इलाकों में हादसा हुआ है. यहां आंधी तूफान से दो युवक की मौत हो गयी, जबकि इस हादसे में एक बुजुर्ग का घर ढह गया और वो चोटिल हो गया है. साथ ही कई इलाकों में अवागमन भी कई घंटों तक बाधित भी रहा.
साहिबगंज में आंधी तूफान के साथ देर शाम बारिश शुरू हुई. जिसमें जिला के कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिरने की खबर मिली है. इस आंधी तूफान की जद में दो जिंदगियां आ गयीं. जिला के पाली थाना क्षेत्र महाराजपुर में आंधी तूफान में अपना कहर बरपाया. यहां एक दोस्त तूफान में दूसरे दोस्त महाराज को महाराजपुर से चलकर महाराजपुर भट्ठा तक घर छोड़ने के लिए जा रहा था. इस आंधी तूफान में बीच सड़क रास्ते में पेड़ टूटकर गिर गया और वो दोनों के सिर पर वो पेड़ मौत बनकर गिरी.