रांची: धुर्वा डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. रविवार दोपहर पुलिस को सिर्फ एक युवक की डूबने की सूचना मिली थी, लेकिन जब एनडीआरएफ की टीम और रांची पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश करने लगी तो डैम के अंदर से दो शव बरामद किए गए. दोनों मृतकों की पहचान सुफियान और अमन के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक नहाने के क्रम में धुर्वा डैम में डूब गए. एनडीआरएफ की टीम ने दोनों मृतकों को डैम से बाहर निकाल लिया है दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.