रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र में दो युवकों को पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार (22 फरवरी) की शाम करीब 05.45 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को सुचना मिली की बसर टोली से विशप स्कूल जाने वाले रोड पर दो युवक नशीले पदार्थ का बिक्री कर रहे हैं. उक्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, द्वारा सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक, नगर राँची के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया. गठीत टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में मून वॉटर से पूरब विशप स्कूल की जाने वाली सड़क पर टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों की विधिवत तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में दोनों के पास से ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की गई. दोनों गिरफ़्तार युवक लोअर बाजार रांची के हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त :
- मो0 उमर उम्र- 24 वर्ष,
- मो0 प्रिंस उम्र- 19 वर्ष
बरामद सामान :
- सफेद कागज की पुडिया पाँच पीस जिसमे भूरा रंग का पावडर का पुडिया (ब्राउन शुगर).
- 6540 रुपया .
- सफेद कागज की पुडिया चार पीस जिसमे भूरा रंग का पावडर का पुडिया (ब्राउन शुगर) .
- रियल मी कम्पनी का मोबाईल .
- विवो कम्पनी का मोबाईल .