पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में कीनन स्टेडियम के सामने रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें 1 महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला स्टेडियम के पास आने वाले लोगों से भीख मांगकर अपना पेट भरती थी। दोपहर के वक्त कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाकिर खान की स्कॉपियो लेकर पहुंचे 3 युवकों ने गरीब महिला पर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद 1 युवक फरार हो गया। वहीं 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वाहन को जब्त किया गया है। महिला के शव को सड़क से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया स्कॉर्पियो पर सवार सभी युवक JRD स्टेडियम की तरफ से आ रहे थे। स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी। वाहन में सवार युवक गाड़ी के जरिए स्टंट कर रहे थे। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई। वह सड़क की दूसरी तरफ बने डिवाइडर को तोड़ते हुए बाहर निकली।
इस दौरान किनारे बैठकर धूप ले रही महिला वाहन की चपेट में आ गई। महिला को कुचलते हुए स्कार्पियो किनारे बने दीवार से जा टकराई। स्कॉर्पियो ने कीनन स्टेडियम के पास लगे कई पेड़ पौधों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद रावत ने बताया कि 2 युवकों को पकड़ लिया गया है। मरने वाली महिला का नाम व पता नहीं मिल सका है। लोगों ने बताया कि वह यहीं भीख मांगकर अपना गुजारा करती थी।